Bihar News, Ransom Denied, Murder Case, Crime News, Violent Incident, Begusarai, Bihar Begusarai news, advocate murdered in begusarai, Advocate Murdered, Extortion Money, crime news, Bihar,

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय की खबर बेखौफ अपराधियों की खौफनाक इरादे को दिखा रही है। ऐसे इरादे जिससे रंगदारी को नई शक्ल दी। दरअसल, बेखौफ अपराधियों ने सुबह सुबह अधिवक्ता को मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों ने बेटे के सामने एक वकील की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले ईंट से भी मारा। वकील कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे। उससे पहले वे दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान तीन-चार बदमाश आए। वे लोग 2 लाख रुपए रंगदारी मांग रहे थे। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल  है।

बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा

मृत अधिवक्ता की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह के रहने वाले विष्णु देव महतो का पुत्र निरंजन कुमार महतो (50) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि गांव के ही अपराधियों के द्वारा जबरन 2 लाख रंगदारी टैक्स मांगी जा रही थी। कुछ दिन पहले निरंजन महतो ने अपना जमीन बेचा था। जमीन बेचने के बाद गांव के ही अपराधियों द्वारा दो लाख रंगदारी की मांग की। आज जब वह सुबह-सुबह अपने घर से बलिया अनुमंडल न्यायालय जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इस दौरान दो अपराधी पहुंचे और उन पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

बेटे के सामने की हत्या

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र अविनाश कुमार ने बताया की आज सुबह मेरे पापा शौच करके आए और कोर्ट जाने के लिए तैयार होने से पहले दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान मनोज महतो एवं निवेश महतो सहित बगल के ही तीन-चार लोग आए और ईंट एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें एक कुल्हाड़ी सर पर लगते ही मौत हो गई तथा सभी आरोपी फरार हो गए। मृतक के पुत्र का कहना है कि मेरे पापा ने अपनी जमीन बेची थी लेकिन बगल के ही दबंग मनोज महतो द्वारा दो लाख रुपए रंगदारी देने की मांग की जा रही थी। दबंग प्रवृत्ति के यह लोग आज भी आए और दो लाख रंगदारी देने को कहा। जिस पर पापा ने कहा कि मैं बलिया कोर्ट में काम करता हूं और कोर्ट जाने का टाइम हो गया है, आकर बात करता हूं। 

लेकिन वह लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे और दो लोगों ने पकड़ लिया और एक ने ईंट एवं एक ने कुल्हाड़ी चला दिया इसी में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़े: Deoria Wedding: देवरिया बारात जा रही कार का फटा टायर, दुल्हे के भाई समेत 5 की मौत

पुलिस ने की छानबीन

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि निरंजन कुमार महतो बलिया में प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेची थी, लेकिन भू-माफियाओं का आतंक था। उसी को लेकर दो लाख रंगदारी की मांग की जा रही थी। आज सभी लोग प्लानिंग करके आए, इन्होंने विरोध किया तो कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में बलिया थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट