देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी और किसान रमेश उर्फ मुन्ना मल्ल (55) पुत्र स्व. भगवान मल्ल को कुछ बदमाशों के द्वारा पीटकर घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह देवरिया में गृहप्रवेश कार्यक्रम में गए हुए थे। जहां से देर शाम वह अपने साथी अवधेश विश्वकर्मा के साथ वापस घर आ रहे थे।
बरौली गांव निवासी रमेश उर्फ मुन्ना मल्ल सोमवार की देर शाम करीब साढ़े नौ बजे गृहप्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे थे, बरौली मार्ग पर पिपरा पूरन के निकट पुलिया पर पहले से करीब आठ-दस की संख्या में बदमाश घात लगाए बैठे थे। रमेश के पहुंचते ही सभी उनपर हमला बोल दिए। बदमाश उन्हें अधमरा हाल में छोड़कर भाग गए।
जानकारी होने पर परिवार और गांव के लोगों भीड़ जुट गई। रमेश को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पति की मौत पर पत्नी संजू का रो-रो कर बुरा हाल था।
रमेश की हत्या को लेकर दबे जुबान लोग गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा किशोरी को परेशान किए जाने का विरोध करना बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 15 दिन पहले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर समझाया-बुझाया था। जिससे गुस्साए युवक ने बदमाशों की मदद से हत्या कर दिया। मामले में भलुअनी पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बरौली गांव निवासी रमेश मल्ल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और सात अज्ञात पर केस दर्ज किया है। सीओ देवआनंद ने बताया कि मृतका की पत्नी संजू देवी की तहरीर पर चंद्रबरडीहा निवासी राजेश यादव पुत्र हरदेव यादव, बरौली के सोनू यादव पुत्र स्व. रवींद्र यादव और अरविंद यादव पुत्र हरिशंकर यादव सहित सात अज्ञात पर हत्या आदि का केस दर्ज किया गया है।