Alia Bhatt Met Gala Look: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे ग्लैमरस फैशन इवेंट प्रतिष्ठित मेट गाला (Met Gala) में शिरकत की। जिसके बाद आलिया अपने लुक्स (Alia Bhatt Met Gala Look) के लिए काफी सुर्खियों में है। दरअसल, उन्होंने 6 मई को मेगा फैशन इवेंट ‘मेट गाला 2024’ ( Meta Gala 2024) में भाग लिया है। इस साल मेट गाला की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीवाकिंग फैशन और ड्रेस कोड, द गार्डन ऑफ टाइम के साथ आलिया एक परफेक्ट आउटफिट के साथ कार्रेट पर उतरीं।
कान के पीछे काला टीका
बता दें कि आलिया खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अपने देश को रिप्रेंट किया। आलिया भट्ट मेट गाला के कारपेट पर एथनिक लुक में इतनी प्यारी लग रही थीं कि उन्होंने नजर से बचने के लिए कान के पीछे काला टीका लगाया। उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसके साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है। ये दूसरा साल है, जब आलिया ने विदेशी धरती पर अपने फैशन का जलवा दिखाया है। इस साल आलिया ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं।
1965 घंटे में तैयार हुए आउटफिट
बता दें कि आलिया भट्ट की इस खूबसूरत साड़ी को बनाने में डिजाइनर सब्यसाची को 2 महीने से भी ज्यादा का समय लगा है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने वोग के साथ बातचीत में बताया था। आलिया ने कहा कि उनकी साड़ी 1965 घंटे में बनकर तैयार हुई। सिर्फ इतना ही नहीं इसे बनाने में 163 कारीगरों की मेहनत भी थी।
यह भी पढ़े: Urfi Javed fashion: उर्फी के पोस्ट से मचा सोशल मीडिया में बवाल, फैंन नई ड्रेस के लिए बेताब