Whatsapp Special

Whatsapp Special: अगर आप में से किसी का वॉट्सऐप अकाउंट बैन होगा गया है। तो ये खबर आपके लिए हैं। WhatsApp बैन होने के पीछे कई कारण हो सकते है। कई बार अकाउंट बंद होने का कारण समझ नहीं आता। अकाउंट गलती से बैन हो जाता है। ऐसे में कुछ बातों को समझना जरूरी हैं कि क्या किया जाए और क्या नहीं।

लेकिन आपको इसकी वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आपके वॉट्सऐप अकाउंट के साथ ऐसा होता है तो आपको इसके लिए क्या करना चाहिए। इन तीन तरीकों से आप अपना वॉट्सऐप अकाउंट ठीक कर सकते हैं। इसके लिए बस नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

वॉ्टसऐप अकाउंट बैन होने के पीछे की क्या है वजह?

आपके वॉट्सऐप पर की गई एक गलत एक्टिविटी भी आपके वॉट्सऐप अकाउंट को बैन करा सकती है। आखिर वॉ्टसऐप अकाउंट बैन का कारण क्या हैं? इन गलतियां करने से बचें।

• वॉट्सऐप के टर्म एंड कंडीशन के खिलाफ कुछ न करें, वॉट्सऐप चलाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स यूज ना करें।

• थर्ड पार्टी app में GB WhatsApp, WhatsApp Plus और WhatsApp Delta जैसे ऐप्स शामिल हैं। किसी दूसरे की पहचान पर अकाउंट बनाना, स्ट्रेंजर को बेवजह मैसेज कर परेशान करने पर भी अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

• अगर आपके नंबर को ज्यादा लोगों ने ब्लॉक किया हुआ है तो भी अकाउंट बंद हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को लगता है कि इस नंबर से स्पैम या फेक मैसेज किए जाते हैं।

• वॉट्सऐप पर गैरकानूनी मैसेज सेंड करना, अश्लील कंटेंट या किसी को धमकी भरा मैसेज सेंड करना आप पर भारी पड़ सकता है।

वॉट्सऐप को कैसे करें रिकवर?

• जब भी आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन होता है तो वॉट्सऐप ओपन करने पर मैसेज शो होता है कि ”इस अकाउंट से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।” ऐसा वॉट्सऐप के टर्म्स एंड कंडीशन के खिलाफ जाते हैं इसलिए होता हैं। इनमें कई गलतियां शामिल हैं।

• अगर आपका अकाउंट बैन हो जाए तो ठीक करना के लिए आप WhatsApp पर जाए, Request a review पर क्लिक करना, यहां पर अपनी प्रॉब्लम लिखें और सबमिट कर दें।

• अब आपको 72 घंटे का इंतजार करना होगा ताकि वॉट्सऐप आपकी रिक्वेस्ट को रिव्यू करेगा। आप एप्लीकेशन का स्टेटस अपने वॉट्सऐप पर चेक कर सकते हैं। अगर वॉट्सऐप आपकी रिक्वेस्ट रिव्यू करके कोई फैसला लेगा तो आपको नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

गुगल से भी कर सकते है रिकवर

• गूगल पर के जरिए भी whatsapp को करे सकते है रिकवर। इसके लिए सर्चबार में WhatsApp support लिखकर सर्च करें। यहां सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन कॉन्टेक्ट वॉट्सऐप की वेबसाइट पर क्लिक करें।

• इसके बाद यहां एक फॉर्म दिखेगा इसमें अपनी डिटेल्स भरें। इसमें जिस नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं, अकाउंट पर्सनल है या बिजनेस, आपकी ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स को ध्यान से भरें। प्लीज एंटर योर मैसेज के ऑप्शन में नीचे जो कंटेंट बता रहे हैं उसे कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।

इस तरीके से भी हो सकता हैं WhatsApp रिकवर

ऊपर बताए तरीकों के अलावा एक और तरीका आ सकता है काम। वॉट्सऐप की ईमेल आईडी- Support@whatsapp.com है। इस पर आप मेल भी लिख सकते हैं। जिससे आपका अकाउंट रिकवर होने में आसानी होगी।

यह भी पढ़े: Amazon Great Summer Sale पर है सस्ती स्मार्ट टीवी के ऑफर, 30 हजार की कीमत पाये ये बेस्ट ब्रैंड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत पोर्न स्टार एमिली विल्लिस को लकवा मार गया, दर्द से बचने के लिए लेती थी ये ड्रग मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड, ये लड़की 5000 लड़कों को रिजेक्ट कर चुकी है अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे काले कपड़े में महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड का ये स्टार, लोगों के बीच से गया, कोई पहचान नहीं पाया