भागलपुर: रविवार को एक युवती ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को दी। जब तक पुलिस वहाँ पहुंची तब युवती लापता हो गई। मछुआरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे युवती को बचा नहीं सके।
युवती पुल के बीच में खड़ी होकर मोबाइल से फोटो खींची और नदी में कूद गई। पुल से गुजर रहे राहगीरों ने भागलपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, युवती नदी में लापता हो गई। हालांकि मछुआरों ने नाव से युवती को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए। राहगीरों ने बताया कि युवती जींस और क्रीम कलर का स्वेटर पहनी थी।