देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र में देवरिया-कसया मार्ग पर मंगलवार की देर रात में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक किसान व दूसरा मोची का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला व्यक्ति शामिल हैं। दोनों एक शादी समारोह में शरीक होने के बाद साइकिल से वापस घर लौट रहे थे।

ये भी पढ़िए: जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत

भोर में टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे दो लोगों का शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन दोनों की मौत से उनके घरों में मातम छा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरवनिया गांव के रहने वाले भूलन सिंह (55) पुत्र इनर सिंह किसान थे। वहीं गांव का रामविलास प्रसाद (56) पुत्र बनारसी चौराहे पर मोची का काम करता था। दोनों मंगलवार की देर शाम रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए साइकिल से गए थे।

ये भी पढ़िए: जमीनी विवाद में रिश्तों का क़त्ल, 4 देवरों ने भाभी को फावड़े से काट डाला

देर रात दोनों भोजन करने के बाद वापस गांव जा रहे थे। अभी वह देवरिया-कसया मार्ग पर सिरवनिया गांव के समीप पुलिया के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दोनों साइकिल सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार की भोर में आस-पास के गांव के लोग सड़क पर टहलने निकले तो दो लोगों का शव देखकर हैरान रह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से मिले मोबाइल नंबर से उनके परिजनों को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़िए: खुखुन्दू पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में 25 हजार रू. इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

भूलन सिंह की पत्नी लीलावती देवी, बेटा चिंटू, अमित का रो-रो कर बुरा हाल था। कुछ दिन पूर्व ही उनका बड़ा बेटा मंटू विदेश गया है। जबकि छोटे बेटे अमित की 26 नवंबर को ही शादी हुई है। शादी वाले घर में मातम पसर गया गया है। उधर तरकुलवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट