Deoria

Deoria News: देवरिया जिले की 17 ग्राम पंचायतों के आडिट में 1.32 करोड़ रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है। जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने इस मामले में 20 पूर्व ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगर एक सप्ताह के भीतर इन पूर्व प्रधानों द्वारा जवाब नहीं दिया गया, तो उनसे भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी।

आडिट में मिलीं बड़ी अनियमितताएं

उप्र पंचायती राज नियमावली 1947 के नियम 256 के तहत ग्राम पंचायतों का आडिट चल रहा था, जिसमें लेखा टीम ने 17 ग्राम पंचायतों में गंभीर अनियमितताएं पकड़ीं। भटनी के बलुआ अफगान में वर्ष 2014-15 के दौरान 20 लाख 75 हजार 769 रुपए की अनियमितता पाई गई। तत्कालीन प्रधान जयप्रकाश यादव को नोटिस जारी किया गया है।

अनियमितता पर स्पष्टीकरण की मांग

शेरवा बभनौली में 2009-10 से 2011-12 तक 59,386 रुपए की अनियमितता पाई गई, जिसके लिए तत्कालीन प्रधान दिनेश यादव और इंद्रजीत यादव को नोटिस भेजे गए हैं। महुई संग्राम में तत्कालीन प्रधान मन्नू मिश्र पर 4,947 रुपए और सिलोचना देवी पर 97,548 रुपए की अनियमितता के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। लार के रावतपार रघेन में तारा देवी पर 3,15,200 रुपए, करमुआ में गुलाब साहनी पर 2,63,440 रुपए, और बभनौली में उमेश तिवारी पर 3,64,995 रुपए की अनियमितता पाई गई है।

ये भी पढ़ें: Deoria News: दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए 11वीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या, तीन बहनों की इकलौता भाई था

अन्य पंचायतों में भी गड़बड़ी

भागलपुर के नेनुआ में 2009-10 से 2011-12 तक राजित यादव पर 5,63,321 रुपए, बलिया दक्षिण में 2009-10 से 2011-12 तक 6,14,104 रुपए की अनियमितता, घनौती लाला में 2011-12 में 2,88,635 रुपए, पिपरा मिश्र में 2011-12 में 10,000 रुपए, बैतालपुर के उधोपुर में 2013-14 में 47,553 रुपए, और लार विकास खंड के बिरनी में 2010-11 से 2014-15 तक 8,14,000 रुपए की अनियमितता पाई गई है। ग्राम पंचायत मठिल उपाध्याय में 2011-12 से 2014-15 तक 2,18,290 रुपए की अनियमितता पाई गई।

डीपीआरओ की टिप्पणी

डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय ने कहा कि डीएम की ओर से 20 पूर्व प्रधानों को नोटिस जारी किए गए हैं। अगर एक सप्ताह के भीतर इन पूर्व प्रधानों द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है, तो भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Deoria News: साड़ी सेंटर में काम करने वाली 2 महिलाएँ आपस में भिड़ी, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर