UP Crime

UP Crime: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हत्या की एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के नानौता थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने 50 हजार रूपए के लिए बैंक कर्मी दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोस्त के शव के शव को नहर में फेंक दिया। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने दोस्त के हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने ये भी बताया कि कैसे और क्यों इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: UP Crime: उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के बुआ ने किया चौकाने वाला खुलासा

आरोपी प्रवेश ने Police की पूछताछ में बताया कि मृतक अंकित कुमार HDFC बैंक के गंगोह ब्रांच के लोन डिपार्टमेंट में काम करता था। पूछताछ में उसने बताया कि, मेरी अंकित से अच्छी दोस्ती हो गई थी। मैंने अंकित के जरिए लगभग 30 हजार रूपए क़िस्त पर लोन लिया था साथ ही उससे 12 हजार रूपए उधार भी लिए थे।

आरोपी ने आगे बताया कि, अंकित काफी दोनों से अपने उधार के पैसे और किश्त मांग रहा था। उधार के पैसे रोज रोज मांगने से मैं परेशान हो गया था। मैं उसके पैसे नहीं दे पा रहा था तो सोचा क्यों ना अंकित काम ही तमाम कर दूँ।

ये भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनो के नाम बदले गए, देखिए पूरी लिस्ट

प्रवेश ने बताया कि 17 अगस्त को मैंने पैसे देने के बहाने उसे अपने पास बुलाया फिर उसे लेकर अनुमनपुर नहर के पास गया। उसके बाद मैंने धारदार चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर उसके शव और बैग को नहर में फेंक दिया था। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल बरसी रोड पर रजवाहे में डाल दी थी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत पोर्न स्टार एमिली विल्लिस को लकवा मार गया, दर्द से बचने के लिए लेती थी ये ड्रग मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड, ये लड़की 5000 लड़कों को रिजेक्ट कर चुकी है अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे काले कपड़े में महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड का ये स्टार, लोगों के बीच से गया, कोई पहचान नहीं पाया