Crime Newsपिछले 2-3 साल से उसके पिता उसके साथ दरिंदगी कर रहा था। जब बेटी पिता के हैवानियत का विरोध करती थी तो पिता धमकी देता था

Crime News: कहा जाता है कि बेटियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह पिता का घर होता है। जब तक पिता का साया सर पर हो तो दुनिया कि कोई मुसीबत पास नहीं आ सकती। लेकिन क्या होगा जब पिता ही हैवान निकले। रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहा सगे पिता ने अपने पिछले कई साल से अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना रहा था।

ये भी पढ़ें: Salempur: दूल्हे की प्रेमिका के एक फ़ोन से रुकी शादी, थाने पहुंचा मामला

वायरल वीडियो में पीड़िता अपने पिता कि हैवानियत की दास्तान सुना रही है। पीड़िता का कहना है कि पिछले 2-3 साल से उसके पिता उसके साथ दरिंदगी कर रहा था। जब बेटी पिता के हैवानियत का विरोध करती थी तो पिता धमकी देता था, मारपीट भी करता था और कहता था कि तुम नहीं करोगी तो तुम्हारी छोटी बहन के साथ करूँगा। आरोपी पिता का नाम भोला चौहान है। वायरल वीडियो फ़िरोज़ाबाद की बताई जा रही है। हालाँकि मैं इसकी पुष्टि नहीं करता हूँ।

ये भी पढ़ें: Jaunpur: पति ने दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया

आरोपी पिता चाय या किसी खाने कि चीज़ में नशे कि दवा मिलकर बेटी खिला देता था उसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। पत्नी को ये बात पता ना चले इसलिए उसे भी नींद की दवा देता था। युवती शिकायत इसलिए नहीं कर पाती थी क्योकि उसके पास कोई सबूत नहीं था।

घटना का खुलासा तब हुआ तब एक दिन पिता बेटी को चाय पिने के लिए दिया लेकिन उसने चाय नहीं पी। युवती ने मोबाइल में रिकॉर्डिंग लगाकर छुपा दिया था। जब सबूत इकठ्ठा कर लिया तब पीड़िता थाने जाकर आरोपी पिता खिलाफ मामला दर्ज कराया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन