उत्तर प्रदेश: अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक है। हादसा अयोध्या कोतवाली के शंकरगढ़ क्षेत्र में हुआ है। बस अंबेडकरनगर से लखनऊ जा रही थी। बस में करीब 30-40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त काफी कोहरा था। इसलिए, सामने से आ रहा ट्रक भी बस ड्राइवर को नहीं दिखा।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: नाबालिग से रेप के आरोपी को पीड़िता के पिता ने दौड़ाकर मारी गोली
फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक की शिनाख्त हरिश्चंद्र यादव निवासी आलापुर, अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शुरुआती कारण कोहरा लग रहा है। अभी जांच की जा रही है। पहली प्राथमिकता घायल यात्रियों को उचित इलाज की है।