देवरिया: चुनाव,वैश्विक महामारी कोविड 19 व ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देवरिया जिले की पुलिस ने जिले में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है,जिसमें यातायात प्रभारी त्रिवेन्द्र मौर्य ने कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग के तरफ से सुभाष चौक, मालवीया रोड, हनुमान मन्दिर, सी सी रोड, राघव नगर, रामलीला रोड और सिविल लाइन पर मास्क न पहनने वालों को समझाना शुरू किये व नहीं मानने वालों का चालान भी करते नजर आए।

चालान करते नजर आए यातायात प्रभारी त्रिवेन्द्र मौर्य

बिना हेलमेट पहनने वालों,इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाने वालों और तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर बैठ कर चलने वालों के खिलाफ एम वी एक्ट के तहत 100 वाहनों से करीब एक लाख से अधिक रुपए का चालान किया गया।वहीं परशुराम चौक,सीसी रोड, व हनुमान मन्दिर पर भुजौली चौकी इंचार्ज केशव राम मौर्य ने अर्ध सैनिक बल (बी एस एफ) के जवानों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिए,जिसमे यातायात नियमों का पालन न करने व मास्क न पहनने पर लगभग 25000/- पच्चीस हजार रुपये का चलान किये,जिसे देखकर देखकर लोग मेनरोड को छोड़कर गलियों का साहारा लेते नजर आए।

-गोविन्द मौर्य की रिपोर्ट

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान