देवरिया: साइबर सेल को शिकायत प्राप्त हुई कि जनपद देवरिया शहर में एक गिरोह द्वारा फर्जी आधार कार्ड आदि दस्तावेज बनाने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके संबन्ध में साइबर सेल देवरिया व थाना कोतवाली पुलिस को संयुक्त रूप से जाॅच करते हुए शुक्रवार को सिविल लाइन्स देवरिया स्थित गगन होटल के सामने राधिका कम्प्यूटर से 02 अभियुक्तों ( मनीष कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप तथा रवि गुप्ता पुत्र रामनरायन गुप्ता निवासी-सिन्धीमिल काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया ) को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 कम्प्यूटर सेट, 1 लैपटाॅप, 1 प्रिन्टर, 1 लैमिनेशन मशीन, 17 फर्जी अधार कार्ड, 1 फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, 11 विभिन्न कम्पनियों/संस्थाओं के लेटर पैड, 4 विभिन्न कम्पनियों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, 1 फर्जी डीएल, 2 उ0प्र0 सरकार का ओरीजनल लोगो, 2 मोबाईल फोन एवं 4310/-रू. नगद बरामद किये गये। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद माल को कब्जे में लेकर नियम के अनुसार कार्यवाही की गयी है