Mumbai: मुंबई में सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर एक टैक्सी ने दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कई फीट दूर जा गिरे। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना 30 मई की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है सी लिंक पर अपनी कार से जख्मी हुए चील को बचाने के लिए 43 साल के शख्स अमर मनीष जरीवाला ने अपनी कार रोकी और ड्राईवर और अमर मनीष जरीवाला कार से उतर कर चील को देखने लगे। तभी सामने से आ रही टैक्सी ने दोनों को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों हवा में उछलकर नीचे जा गिरे। इस टक्कर से मनीष जरीवाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल ड्राइवर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।
अभी चार दिन पहले एक सड़क हादसे में उत्तराखंड में चार धाम यात्रियों को ले जा रही एक बस दमटा उत्तरकाशी जिले के पास खाई में गिर गई थी। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से करीब 32 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी और रविवार 5 जून को सुबह 10:00 बजे हरिद्वार से निकली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की थी।
उत्तराखंड में हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।