ticket Bookingticket Booking

भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर लायी है। खास तौर पर उसक लिए जो रेल टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ट्रैन ticket Booking के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया हैं। नए नियमों के मुताबिक, अब रेल यात्री एक महीने में पहले से ज्यादा टिकट बुक कर सकेंगे जल्द ही इन नियमों को लागू कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़िए: WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज आ सकेंगे वापस, जानिए क्या हैं नया फीचर

दरअसल, अब आप एक महीने में बिना आधार लिंक्ड एक IRCTC यूजर आईडी (IRCTC User ID) से अधिकतम 12 टिकट बुक कर सकते है। पहले बिना आधार लिंक्ड एक यूजर एक महीने में अधिकतर 6 टिकट जबकि आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए 12 टिकट बुक होते थे। अब यात्रियों को एक महीने में ज्यादा टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।

आप जानते है कि समय के साथ आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन चुका है। आधार लिंक्ड यूजर ID वाले ग्राहकों के लिए अधिकतम टिकट बुक संख्या 12 से बढ़ाकर 24 की गई है। ये सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो लगातार ट्रैवलर्स हैं। इसके साथ ही उन लोगों को भी ज्यादा फायदा होगा जो एक ही ID का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग के लिए करते हैं।

ID को आधार से कैसे लिंक करें

  • IRCTC की ऑफिशियल ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
  • लॉग इन करने के लिए यूजर ID और पासवर्ड डालें।
  • होम पेज पर ‘माय अकाउंट सेक्शन’ में ‘आधार KYC’ पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर डालें और ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है उस पर OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करने और आधार से जुड़ी जानकारी देखने के बाद ‘वैरिफाई’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर KYC डिटेल के सफलतापूर्वक अपडेट होने का मैसेज आएगा।

जल्द ही आदेश लागू होने की संभावना

IRCTC के पोर्टल में कुछ बदलाव करने के बाद अगले 3-4 दिनों में यह आदेश लागू होने की संभावना है। आज के समय में, बुक किए गए लगभग 80% टिकट ऑनलाइन होते हैं। रेलवे का टारगेट इसे बढ़ाकर 90% के पार पहुंचाने का है। IRCTC रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है। इतना ही नहीं IRCTC एकमात्र यूनिट है जो केटरिंग पॉलिसी 2017 के तहत रेलवे स्टेशनों पर केटरिंग सर्विसेज को मैनेज करने के लिए अधिकृत है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान