RohtasRohtas

Rohtas: खबर रोहतास जिला के डेहरी से हैं। जहां डेहरी थाना क्षेत्र के कोल डिपो के पास अवैध बालू को लेकर छापामारी करने गई डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ के गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम का बॉडीगार्ड घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना डिहरी के कोल डिपो के पास की है। बताया जाता है कि इस दौरान 20 से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर भी जप्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े: UP SCR: दिल्ली NCR की तर्ज पर बनेगा UP SCR, सीएम ने बताई वजह

वही (Rohtas) प्रशासन की टीम पर पथराव कर कई बालू लदे ट्रैक्टर को माफिया तंत्र द्वारा जबरन छुड़ा कर ले जाया गया। डिहरी के एसडीएम आईएएस समीर सौरभ ने बताया कि छापामारी के दौरान दो-तीन जगह पथराव की वारदात हुई है। स्थानीय प्रशासन माफिया तंत्र को चिन्हित कर रही हैं। अभी भी कई जगह अवैध रूप से बालू डंपिंग किया गया है। जिसकी धरपकड़ की जा रही है। बता दें कि एसडीएम फिलहाल सुरक्षित है। इसके अलावा इस पथराव में कई पुलिसकर्मी को भी चोट लगने की सूचना है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर