UnnaoUnnao

Unnao: मामला उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक का है जहा प्रशासन से जिला प्रशासन तक सफाई कर्मी के बारे में बना गांधारी इस समय अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में है अत्यधिक खोजबीन करने पर पता चला कि अपने ड्यूटी के समय में ड्यूटी न करते हुए सफाई कर्मी सनूप कुमार यादव अनुक्रमांक 9538 का वीडियो जुआ खेलते हुए वायरल हुआ था जिसके कारण से जिला पंचायत राज अधिकारी डीपीआरओ ने जांच कराकर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था निलंबन अवधि में सफाई कर्मी को गंज मुरादाबाद संबंध कर दिया था।

ये भी पढ़े: Pilibhit: नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दरिंदों ने जिन्दा जलाया

जिसकी पत्रांक संख्या 8067 थी यह आदेश दिनांक 29 जनवरी 2022 को हुआ था दिनांक 25 जून 2022 को सफाई कर्मी जब मीडिया की सुर्खियों में आया तो मामला चौंकाने वाला था जनाब सफाई कर्मी सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक की कुर्सी पर आराम फरमा रहे थे इस बारे में जब एडीओ पंचायत विनोद कुमार वर्मा जो कि 20 साल से एक ही जगह सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक में कार्यरत है उनसे पूछा गया कि सफाई कर्मी सनूप कुमार यादव को तो गंज मुरादाबाद में संबंध किया गया था यहां कैसे विराजमान है तब एडीओ पंचायत विनोद वर्मा ने कहा की आदेश आया था उसका गंज मुरादाबाद के स्थान पर सरोसी हो गया था आदेश मांगने पर वह दिखा नहीं सके पत्रांक संख्या 8067 में गंज मुरादाबाद के स्थान पर सिकंदरपुर सरोसी कर लिया जाता है वजह यह है कि सरोसी ब्लॉक सफाई कर्मी के लिए नजदीक था जबकि गंज मुरादाबाद लगभग 70 किलोमीटर था इसलिए साहब और मुलाजिम दोनों ने बीच का रास्ता निकाल कर एक ही पत्रांक संख्या पर दो आदेश कर डाले जब गंज मुरादाबाद के एडीओ पंचायत अनिल कुमार राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया एक ही पत्रांक संख्या पर दो आदेश कैसे हुए इसके बारे में जांच अधिकारी कुछ भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके सूत्रों की माने तो जिला स्तर के एक बड़े अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है एडीओ पंचायत गंजमुरादाबाद ने जांच रिपोर्ट पहले ही भेज दी थी लेकिन किसी जिला स्तरीय अधिकारी को पसंद नहीं आई तो उन्होंने वह जांच वापस कर दोबारा जांच करने के लिए कहा जांच अधिकारी अनिल कुमार राणा से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी जांच मेरे द्वारा भेजी दी गई हैं अब कोई जांच पेंडिंग नहीं है जांच अधिकारी ने गंज मुरादाबाद मैं कुर्सी पर बैठकर पूरी जांच कर डाली एक भी दिन जहां का मामला था अर्थात बनी के राजस्व ग्राम मुस्तफापुर का वहां गए ही नहीं जुये वाले वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है
एडीओ पंचायत विनोद कुमार वर्मा जी 20 साल से सिकंदरपुर सरोसी मेंअपनी कुर्सी पर काबिज हैं कई ब्लॉक के अधिकारी इधर से उधर हुए परंतु किसी उच्च अधिकारी ने एडीओ पंचायत साहब को इधर से उधर नहीं कर पाया सूत्रों की माने तो सफाई कर्मी अपने घर में बैठ कर के ही अपनी नौकरी को अनैतिक तरीके से संचालित किए था ।नाम न छापने की शर्त पर ब्लॉक के ही एक व्यक्ति ने बताया कि सफाई कर्मी ने कभी काम ही नहीं किया अब देखना है प्रशासन इस मामले को कितना सज्ञान मे लेता है

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर