Bhaluani/Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले भलुअनी थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक शिक्षक एक छात्र को पीटता हुआ नज़र आ रहा है। मामला भलुअनी थाना क्षेत्र के अभ्यानंद कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अध्यापक छात्र कि कितने बेरहमी से पिटाई करता नहीं आ रहा है। छात्र अपने को बचने का प्रयास कर रहा है। लेकिन छह कर भी अपने आप को बचा नहीं पा रहा है।
ये भी पढ़े: Deoria News: मान्यता प्राप्त पत्रकार को मिल रही जान से मारने की धमकी
वीडियो में एक लड़का बोल रहा है ‘सर जी वही है’ और हंस रहा है। उसके साथ-साथ बाकि बच्चे भी हँसते हुए नज़र आ रहे है। टीचर बच्चे पिट रहा और क्लास में बैठे बच्चे पिटाई देख कर खुश भी हो रहे है और मजे भी ले रहे है। अध्याक पहले छात्र को अपने पास बुलाता है और डंडे से लगातार 8 डंडे मरता है 8वा डंडा छात्र पकड़ लेता है उसके बाद टीचर छात्र का सर झुकाकर पीटता है।
इस मामले में देवरिया पुलिस ने जाँच कराई तो सच कुछ और सामने आया। देवरिया पुलिस ने बताया कि कक्षा में विद्यार्थी के द्वारा सीटी बजाया गया था इसलिए अध्यापक द्वारा बच्चे को पीटा गया था। बच्चे के परिजनो द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए प्रार्थना नही उपलब्ध कराया गया है।