SalempurSalempur

Salempur/Deoria: सलेमपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा मोहन के रहने वाले एक कुशवाहा परिवार के पुश्तैनी पुरानी मकान को सलेमपुर थाना क्षेत्र के रामपुरबुजुर्ग गांव के दबंग भूमाफिया नागेंद्र सिंह व रणवीर सिंह पुत्र रामअधार सिंह उर्फ शेर सिंह हड़पना चाह रहा था। जिसमे इन दबंगों ने भूआल कुशवाहा के परिजनों और भतीजे पत्रकार हरि गोविन्द प्रताप मौर्य को जान से मारने की धमकी पहले भी दे चुके है।

ये भी पढ़े: Deoria News: 8 साल के मासूम के साथ मौसा ने किया रेप, मामला दर्ज

इसके संदर्भ में भुआल कुशवाहा सलेमपुर थाने में नामजद तहरीर दे चुके है लेकिन पुलिस ने कुछ ठोस कदम नहीं उठाया, जिसका परिणाम ये हुआ कि भुआल कुशवाहा के बेटे हरिकेश कुशवाहा की जान चली गई। अब हत्या के बाद 5वें दिन मामला लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में गया, तब जाकर सलेमपुर पुलिस ने भुआल कुशवाहा के तहरीर के आधार पर नागेन्द्र सिंह व रणवीर सिंह पुत्रगण रामअधार सिंह उर्फ शेर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्यवाही कर रही है। सलेमपुर थाना के कोतवाल ने बताया की जल्द ही दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: Deoria Crime: मामूली विवाद में दिवार से सिर लड़ाकर की मासूम की हत्या

आपको बतादें कि भुआल कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रघुवर लार थाना क्षेत्र के ग्राम सहियागढ़ जिला देवरिया के रहने वाले है, वर्तमान में इनका परिवार पिपरा मोहन सलेमपुर हीरो एजेंसी के पास अपने मकान में रहता है, पिपरा मोहन सलेमपुर के आराजी नंबर 98ख में रकवा 0.016 पर इनके पूर्वज कबूतरी देवी ने मकान निर्मित किया था। इस भूमि पर कुछ दिन पहले उपरोक्त भूमाफियाओं ने आकर भुआल कुशवाहा पुत्र रघुवर कुशवाहा की मकान को अपना होने का दावा करने लगे और इनके परिवार को डराने धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे, जिसके खिलाफ भुआल कुशवाहा ने 1 महीने पहले समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अपने जान मॉल के रक्षा की गुहार लगाई थी।

उसके बाद दिनांक 11/10/2022 शाम को भुआल कुशवाहा के पुत्र हरिकेश कुशवाहा अपने घर सलेमपुर से अपने गांव सहियागढ के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक हरिकेश अपने घर नही पहुंचे, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन कि लेकिन हरिकेश कुशवाहा का कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह पुलिस ने यह सूचना दिया गया कि तुर्तीपार रेलवे स्टेशन पर एक लाश मिली है, जिसके पास आधार कार्ड और ड्राइवरीग लाइसेंस मिला है जिस पर हरिकेश कुशवाहा पुत्र भुआल कुशवाहा है जिसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव की पहचान हरिककेश कुशवाहा पुत्र भुआल कुशवाहा के रूप में हुई आज सलेमपुर थाने में इस प्रकरण में दो नामजद के खिलाफ धारा 302 व 201 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी अभी तक परिवार वालों को कोई सुरक्षा नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि प्रशासन कोई और घटना होने का इंतजार कर रही है। इतना सब होने के बाद देखना ये है कि प्रशासन क्या रुख अख्तियार करती है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर