RD City Mall: गुरुग्राम पुलिस ने रिलायंस डिजिटल के शोरूम पर लाखों रुपए के आईफोन, लैपटॉप समेत एप्पल वॉच चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 1 आरोपी इसी शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत था जिसने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
अगर आपने भी अपने शोरूम अथवा दुकान पर किसी को नौकरी दी है तो सावधान हो जाओ। उसे नौकरी पर लगाने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से पड़ताल करने के साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है। ऐसे ही दो आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने एक महीने पहले नौकरी पर लगकर आई फोन के पूरे शोरूम को खाली कर दिया। आरोपियों ने जल्द ही अमीर बनने की चाहत में इस वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़िए: Gurugram: साले व सांडू ने किया था हलवाई का किडनेप, पुलिस ने किया सकुशल बरामद
दरअसल 5 जनवरी को सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरडी सिटी मॉल में रिलायंस डिजिटल शोरूम में चोरी होने का मामला दर्ज किया था। इसमें लाखों रुपए के आई फोन, स्मार्ट वाच, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच को अपराध शाखा सेक्टर-40 को सौंपा था। जांच के दौरान पुलिस ने इसी शोरूम में काम करने वाले सेल्समैन नरेंद्र व उसके साथी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि नरेंद्र एक महीने पहले ही नौकरी पर लगा था। इस शोरूम का एक्सेस उसी के पास था तो उसने इस शोरूम की डुप्लीकेट चाबियां बनवाई और इस पूरी वारदात को अशोक के साथ मिलकर अंजाम दे दिया। आरोपी चोरी किए गए मोबाइल को दिल्ली के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस मामले पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 57 आई फोन, 4 स्मार्ट वाच, 2 लैपटॉप बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
फिलहाल आरोपियों से करीब 95 फीसदी चोरी का सामान बरामद हो चुका है। अब आरोपियों से केवल वही सामान बरामद किया जाना है जो उन्होंने दूसरे लोगों को बेच दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह भी पता लगाएगी कि आखिर उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।