Gurugram के बादशाहपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब एक स्विफ्ट गाड़ी में आए चार लोगों ने एक हलवाई को किडनेप कर लिया। सूचना मिलते ही बादशाहपुर पुलिस हरकत में आई और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में किडनैप हुए युवक को सकुशल बरामद किया। आरोपियों के चंगुल से पुलिस ने पीड़ित को छुड़ाने के साथ ही आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी पीड़ित की पत्नी का भाई व जीजा हैं। पीड़ित का साला उसकी बहन के पीड़ित के साथ रहने से खुश नहीं था इसके लिए उसने अपने जीजा व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़िए: Joshimath Sinking: जोशीमठ में भू-धंसाव मामले में एक नया खुलासा
दरअसल, बादशाहपुर थाना पुलिस को फाजिलपुर झाड़सा के रहने वाले पीताम्बर ने बताया था कि उसने पलड़ा गांव के बस अड्डे पर हलवाई की दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर उसकी दूर की रिश्तेदारी का साला सचिन हलवाई का काम करता है। वह करीब सात साल से अपनी पत्नी शिवानी और बच्चे के साथ रहता है।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पीताम्बर किसी काम से गया था तभी स्विफ्ट गाड़ी से चार लोग आए जिन्होंने सचिन के साथ मारपीट कर उसका जबरन अपहरण कर लिया। इस दौरान उन्हें पता लगा कि शिवानी का जीजा जितेंद्र उर्फ जीतू व भाई शिव कुमार व उनके दो साथी सचिन के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपियों को चार घंटे में ही उत्तर प्रदेश से काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।