GazipurGazipur

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर (Gazipur) में एक 14 साल के बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि माँ बेटे को पढाई और खेलने के डांटा करती थी इससे नाराज़ होकर बेटे ने माँ के मुँह को सिलबट्टे से तब कुचता रहा जब तक माँ कि मौत नहीं हो गई । बेटे ने माँ के चहरे पर 20 से ज्यादा बार वॉर किया था। हमले के बाद माँ का चेहरा खून से लथपत हो गया था। माँ की मौत के बाद बेटे ने रोते हुए मामा को कॉल किया और माँ के हत्या होने कि झूठी कहानी सुनाई। उसके बाद सिलबट्टे को घर में ही छुपा दिया।

हत्या कि खबर सुनते ही मामा मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब तक कोचिंग पढ़ने गई बच्चे की बड़ी बहन भी आ गई। मृतका की बड़ी बेटी ने शक के आधार पर दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जाँच की चौकाने वाला खुलासा हुआ। जिसे सुनकर हर कोई हैरान था।

ये भी पढ़िए: Jhansi UP: पिता शादी करने गए थे, बेटी ने की खुदखुशी, मामला प्रेम प्रसंग का है

14 वर्षीया बेटे ने आदित्य ने 40 वर्षीया माँ सरिता सिंह की 20 जनवरी की शाम को हत्या की थी। घटना के एक दिन बाद ही यानि 21 जनवरी को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर जुवेनाइल भेज दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी बेटा आदित्य 5 वीं का क्लास का छात्र है।

आपको बतादें कि आरोपी बेटा, एक बेटी और सरिता सिंह एक साथ रहते थे। मृतका के पति दिल्ली गोरखा रेजीमेंट में सूबेदार पद पर तैनात हैं। अभी वो उज्जैन महाकाल में जेसीओ की ट्रेनिंग कर रहे थे।

आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि- घर पर मां मुझे हमेशा पीटती रहती थी। वो दीदी को नहीं डांटती थी, लेकिन मुझे हर काम के लिए रोकती थी। मैं होमवर्क कर लेता था उसके बाद भी टीवी नहीं देखने देती, मोबाइल नहीं चलाने देती। बाहर खेलने जाओ तो दोस्तों के सामने पीट देती थी। मेरे दोस्त इस बात को लेकर मेरा बहुत मजाक बनाते थे। इस बात को लेकर अपनी मां पर बहुत गुस्सा आता था।

ये भी पढ़िए: Bihar Crime: बीच सड़क पर महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा

20 जनवरी को हम लोग घर पर ही थे। मैं स्कूल का काम कर रहा था। दीदी भी पढ़ाई कर रही थी। काम खत्म करके मैं बाहर खेलने जाने लगा तो मां रोकने लगी। मैंने टीवी ऑन कर ली तो मुझे पीटने लगी। बोली बहन पढ़ रही है और तू टीवी चला रहा है। कुछ देर रुकने के बाद मैं फिर से बाहर खेलने जाने लगा तो मां ने मुझे बहुत पीटा।

कैसे हुआ खुलास ?

घटना के बाद पुलिस जाँच कर रही थी। घटना के बाद महिला के पति सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुँच गए थे। मृतका के बेटी कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को उठाया लेकिन पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके साथ घटना के वक़्त उन दोनों के मौके पर मौजूद होने के कोई साबुत नहीं मिले।

ये भी पढ़िए: Crime News: सम्बन्ध बनाने से मना किया तो कुल्हाड़ी से वॉर कर महिला के साथ किया दुष्कर्म

उसके बाद पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी को चेक किया तो घटना के समय न ही कोई घर में आता दिखाई दिया और ना ही कोई जाता दिखाई दिया। केवल आदित्य ही घर में आता जाता दिखाई दिया था।

उसके बाद पुलिस ने बिना किसी को बताए ादिया को अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब आदित्य से शख्ती से पूछताछ की तो आदित्य ने सारा सच उगल दिया। आदित्य ने पुलिस को रो-रोकर पूरी घटना बताई, उसने ये भी कहा वो अपनी माँ को मरना नहीं चाहता था पता नहीं कैसे हो गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट