कुशीनगर जिले में लगातार बारिश के चलते कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिरसियां गांव में शनिवार को सुबह कच्चा मकान के मिट्टी की दीवार गिराने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के एक गांव के कन्हैया गोंड का परिवार कच्चे मकान में गुजर-बसर करता है। परिवार के लोगों के अनुसार शनिवार की सुबह कन्हैया की पत्नी जंतीरा खाना बना रही थी जबकि उनकी तीन साल की बेटी अंशिका कुछ दूरी पर खेल रही थी। बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी मिट्टी की दीवार अचानक उनकी बेटी अंशिका पर गिर गई। ये देखकर जंतीरा शोर मचाने लगी शोर सुनकर अगल-बगल के घर के लोग पहुंच गए। जब तक लोग मलबा हटते तब तक अंशिका की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।