कुशीनगर जिले में लगातार बारिश के चलते कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिरसियां गांव में शनिवार को सुबह कच्चा मकान के मिट्टी की दीवार गिराने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के एक गांव के कन्हैया गोंड का परिवार कच्चे मकान में गुजर-बसर करता है। परिवार के लोगों के अनुसार शनिवार की सुबह कन्हैया की पत्नी जंतीरा खाना बना रही थी जबकि उनकी तीन साल की बेटी अंशिका कुछ दूरी पर खेल रही थी। बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी मिट्टी की दीवार अचानक उनकी बेटी अंशिका पर गिर गई। ये देखकर जंतीरा शोर मचाने लगी शोर सुनकर अगल-बगल के घर के लोग पहुंच गए। जब तक लोग मलबा हटते तब तक अंशिका की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान