बघौचघाट। गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना कोतवाली से 2017 से फरार चल रही वांछित महिला गैंगस्टर के बघौचघाट पुलिस मलसी चौराहा से गिरफ्तार करके 958/17 धारा 3,1 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

बघौचघाट प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय,एसआई रविन्द्रनाथ यादव मय हमराह कांस्टेबल रवि सिंह,सुदीप प्रजापति,प्रमोद, महिला कांस्टेबल प्रिंसी सिंह, प्रतिमा शुक्ला के साथ रविवार को क्षेत्र में मलसी चौराहे पर क्षेत्र देख भाल के दौरान संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना के अनुसार दो संदिग्ध महिलाएं चौराहे पर जा रही थी।

महिलाएं चोरी के मामले में संलिप्त थी। कुछ देर में दोनों महिला आते दिखाई दी । पुलिस को देखकर महिला भागने लगी। पुलिस दौड़ाकर दोनों को रोक ली। पूछताछ में महिला अपना नाम रानी देवी और शाधरी देवी निवासी शांति नगर थाना आदर्श नगर जिला बक्सर बिहार बताई । ये दोनों महिलाएं काफी दिनों से फरार चल रही थी। दोनों अहिलओं पर 25,25 हजार का ईनाम घोषित है।

ये महिलाएं बस, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाली जगह पर नए-जाने वाले यात्रियों के सामान की चोरी करती थीं। कोतवाली पुलिस में आरोपी महिलाओं के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। इसके बाद दोनों महिलाओं पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने महिलाओं के घर के बार दबिश दिया था लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं लगी।

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि चोरी करने वाली 25 ,25 हजार की इनामी गैंगस्टर महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर