Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैवानियत का मामला सामने आया है। यहाँ चार दिन पहले यानि मंगलवार की देर रात शौच के लिए निकली एक किशोरी को गांव के दो लड़को ने अगवा कर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। तीसरे लड़के ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस इस मामले में 5 लोगों क गिरफ्तार किया है जिसमे 4 नाबालिग हैं सिर्फ एक बालिग है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी 21 नवंबर की रात को शौच करने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव के रहने वाले अजीत निषाद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिक को किडनैप कर लिया। दो लड़कों ने मिलकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अजीत के तीसरे साथी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें:- Salempur: दशहरे का मेला देखने निकली किशोरी प्रेमी के घर मिली
लड़की किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई लेकिन परिवार वाले बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। लेकिन आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पीड़िता के परिवार को इसकी जानकारी हुई तो गौरी बाजार थाने जाकर सामूहिक दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लड़कों को पकड़ा है, जिसमें गैंगरेप में शामिल एक आरोपी बालिग है. बाकी के 4 लड़के नाबालिग हैं। गैंगरेप करने वाला नाबालिग आरोपी पीड़िता के ही स्कूल में पढ़ता है।
यह भी पढ़ें:- मशहूर यूटूबर Malati Chauhan का फंदे लटका मिला शव
इस मामले पर देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि 15 साल की नाबालिग से गैंगरेप होने की बात सामने आई है। साथ ही नाबालिग से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। केस दर्ज करने के बाद 5 लड़कों को पकड़ा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। Deoria Crime