Action Against Landlords: पुलिस ने अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने और अपराधों में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए मकान मालिकों की भूमिका निर्धारित की है। मकान मालिकों को इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस की ओर से एक पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर पांच दिन के भीतर मकान मालिकों ने किराएदारों का प्रमाणीकरण नहीं कराया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
अपराध पर नियंत्रण, मानने होंगे ये नियम
अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस मकान मालिकों के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मामले में पत्र में लिखा है और कहा कि मकान मालिक अपने किराए के मकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और निजी सुरक्षागार्ड की तैनाती भी सुनिश्चित करें। यदि मकान मालिक नियमों का पालन नहीं करेंगे और उनके किराए के भवन में कोई अपराधिक घटना होती है तो जिम्मेदारी मकान मालिक की तय की जाएगी।
यह भी पढ़े: UP Crime News: एक बाथरूम में शव, तो दूसरे बाथरूम में नहाती महिला हुई शर्मसार, इलाके में मची चीख पुकार
तीन मामलों में लड़कियां गायब
आपको बता दें कि इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला की दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने में तीन ऐसे मामले सामने आए जिसमें लड़कियां गायब हो गई है। जिसपर सगे-संबंधियों ने आरोप लगाया है कि लड़की अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गईं थीं। लेकिन सीसीटीवी लगे न होने से इस बात का पता नहीं चल पाया कि वह किस के साथ गई थी। ऐसे में मकान मालिकों की जिम्मेदारी है कि वे किराए का वसूल तो कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं। जिसकी अब जिम्मेदारी लेनी होगी।
डेढ़ लाख किराएदार मौजूद
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलेसरा, हबीबपुर, खेड़ा, चौगानपुर, तुस्याना, सुत्याना में करीब डेढ़ लाख किराएदार रहते हैं। इसमें हबीबपुर और कुलेसरा गांव में रहने वाले किराएदारों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं, किराए के कमरों मे हुई घटनाओं की बात करे तो आप हैरान हो जाएगे। हाल ही में, 17 जनवरी को तुगलपुर में किराए पर रहने वाली महिला रचना कुमारी की हत्या हुई। 28 दिसंबर 2022 को नोएडा के फेज दो में किराए के कमरे में रहने वाली युवती से दुष्कर्म हुआ। ऐसे में मकान मालिकों को सुरक्षा के इंतजाम को सुनिश्चत करना होगा।
यह भी पढ़े: Baisakhi: परंपराओं की धरोहर है बैसाखी, जानें इसका क्या है महत्व