Akanksha Mohan: मुंबई का नाम अपने सुना होगा। मुंबई को मायानगरी भी कहा जाता है। सपनो की नगरी मुंबई के लोगो के सपने को जोड़ती है तो के लोगों के सपनों को तोड़ती भी है। ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर हंसते-मुस्कराते चेहरे के पीछे एक दर्द छिपा होता है। उसी सपनो की नगरी मुंबई से एक हैरानकर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक मॉडल ने होटल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे उसने अपना दर्द बयान किया है।
ये भी पढ़े: Bhaluani/Deoria: टीचर ने छात्र को जमकर पीटा, छात्र की पिटाई का वीडियो
मुंबई के अँधेरी इलाके में 30 साल की एक मॉडल ने चार बंगला इलाके के एक होटल में पंखे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक दिन पहले ही होटल में किराए पर कमरा लेकर रहने आई थी। इसी मामले में वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर सुसाइड केस की जाँच कर रही है। मॉडल का नाम (Akansha Mohan) आकांक्षा मोहन बताया जा रहा है। आकांक्षा पहले लोखंडवाला के सोसाइटी में रहती थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब मॉडल ने होटल में चेक इन किया था। रात को खाने का ऑर्डर भी दिया था।
ये भी पढ़े: Deoria News: मान्यता प्राप्त पत्रकार को मिल रही जान से मारने की धमकी
अगले दिन सुबह यानी बृहस्पतिवार को एक शॉकिंग खबर सामने आई। सुबह जब होटल का वेटर रूम की घंटी बजाया, बहुत देर तक दरवाजा ना खोलने पर वेटर ने इसकी जानकारी होटल के मैनेजर को दी। मैनेजर ने तुरंत पुलिस को फ़ोन कर मामले की जानकरी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मास्टर चाबी से रूम का दरवाजा खोला उसके बाद जो देखा तो उनके होश उड़ गए। मॉडल आकांक्षा मोहन का शरीर पंखे से लटका मिला।
कमरे में सुसाइड नोट मिला-
तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमे ल सुसाइड नोट में मॉडल आकांक्षा मोहन ने लिखा था- क्षमा करें, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. किसी को परेशान ना करें. खुश नहीं हूं, शांति चाहिए बस। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या करने की असली वजह तलाश कर रही है।