Amritsar का आत्म पब्लिक सेकेंडरी स्कूल काफी चर्चा में है…वजह स्कूल में होने वाली पढ़ाई है…जिसके बच्चे अपनी कक्षा में अव्वल आते है…ऐसा ही एक बच्चा उज्जव शर्मा है…जो नटखट होने के साथ साथ क्लास का टॉपर भी है…उज्जव शर्मा अभी 1st कक्षा में है….लेकिन पढ़ाई में वो पूरे नंबर लेकर आ रहा है…जिससे साबित हो रहा है कि उज्जव शर्मा के परिवारजन उनकी अच्छी परवरिश पर ध्यान दे रहे है..और स्कूल अध्यापक भी बच्चों पर काफी अच्छा समय के साथ साथ अच्छी शिक्षा दे रहे है…

