Site icon Sachchai Bharat Ki

UPNews: घर की जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया… कॉन्स्टेबल बनते ही पति से बनाई दूरी, यूपी से सामने आया ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला!

UPNews: घर की जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया... कॉन्स्टेबल बनते ही पति से बनाई दूरी, यूपी से सामने आया ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला!

UPNews: घर की जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया... कॉन्स्टेबल बनते ही पति से बनाई दूरी, यूपी से सामने आया ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला!

UPNews: आज के जमाने में अवैध संबंध होना आम बात हो गई है। आए दिन अवैध संबंधों के चलते हत्या और ठगी के मामले तो आते ही है, लेकिन देश में आजकल एक मुद्दा बेहद चर्चे में है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी इसको ट्रोल किया जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहें है ज्योति मौर्य की… जिसने अपने पती को धोखा देकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध के बना लिए और अपने ही पति पर आरोप लगाए है।  

वहीं अब यूपी के प्रयागराज में भी ज्योति मौर्य जैसी एक और कहानी सामने आई है। यहां रहने वाली बूढी अम्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। बहू नौकरी लगने के बाद घर आने से मना कर रही है। पति का कहना कि पत्नी को पढ़ाने के लिए खेत-जमीन बेच दी। यहां तक कि घर का सारा काम भी किया, लेकिन अब सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी साथ छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें:- Jammu and Kashmir में Article-370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर रोजाना सुनवाई करेगा Supreme Court

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सफाईकर्मी आलोक मौर्य और उनकी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दोनों के मुद्दे को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है। वहीं अब इसी तरह के और भी केस सामने आने लगे हैं। पत्नियों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर गांव-शहर तक कई तरह की बातें हो रही हैं।

जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया

यह मामला प्रयागराज से 50 किलोमीटर दूर मेजा के जरार गांव का है। यहां के रहने वाले रविंद्र कुमार प्राइवेट काम करते हैं। इनकी पत्नी रेशमा यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। रविंद्र कुमार का कहना है कि जमीन बेचकर हमने पत्नी को पढ़ाया। जब रेशमा की सरकारी नौकरी यानी यूपी पुलिस में भर्ती हो गई तो हम से दूरी बनाने लगी। पत्नी के इस व्यवहार से रविंद्र परेशान हो गया है।

आपको बता दें कि प्रयागराज के मेजा के रहने वाले रविंद्र कुमार की शादी साल 2017 में हुई थी। शादी के एक साल तक पत्नी और पत्नी के बीच बहुत प्यार था। रविंद्र प्रदेश से बाहर प्राइवेट जॉब कर रहे थे, वहीं रविंद्र की पत्नी घर पर रहकर पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।

सेलेक्शन होते ही रिश्ते में आई दरार!

रविंद्र और रेशमा के रिश्ते में दरार तब आ गई, जब 1 साल बाद रेशमा का सेलेक्शन यूपी पुलिस में हो गया। रविंद्र के मुताबिक, उनकी पत्नी रेशमा का यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर सेलेक्शन हो गया। रेशमा की पढ़ाई के लिए हर जरूरत को पूरा किया। किसी प्रकार की कोई बाधा न आए, इसके लिए अपनी जमीन तक बेच दी।

यह भी पढ़ें:- उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण करीब 28 लोगों की मौत, Himachal सबसे ज्यादा प्रभावित

सेलेक्शन होते ही स्वभाव में आने लगा परिवर्तन

रविंद्र का कहना है कि पत्नी को ग्रेजुएशन कराया। उसके लिए हमने मेहनत की और फीस भरता रहा, वहीं जब पत्नी का जैसे ही सेलेक्शन हुआ, वैसे ही उसके स्वभाव में परिवर्तन आने लगा। रविंद्र का कहना है कि पत्नी का सेलेक्शन होने के बाद मैं बहुत सेवा करता रहा।

पत्नी अगर मेरे पास आ आएगी तो मैं सब भूलकर उसे रख लूंगा- रविंद्र

रविंद्र पर उनकी पत्नी ने कई आरोप लगाए। इन आरोपों को रविंद्र ने गलत बताते हुए कहा कि मैं न्याय चाहता हूं। मेरी पत्नी अगर मेरे पास वापस आ जाएगी तो मैं सब कुछ भूलकर उसे फिर से अपने पास रख लूंगा। वहीं रविंद्र की मां रजवंती देवी बात करते-करते रो पड़ती हैं, कहती हैं कि उसे हमने अपनी बहू नहीं, अपनी बेटी की तरह रखा था। सोचा था कि वह हमारा सहारा बनेगी, लेकिन उसने ऐसा किया, जो हम सोच भी नहीं सकते।

रविंद्र की मां का कहना है कि रेशमा की बहन और जीजा परिवार को एक होने नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बहू वापस आएगी तो लिखा पढ़ी में हम वापस लाएंगे, ताकि हमें किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की तरह इस दंपत्ति की कहानी भी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें:- Health Tips: 7 ऐसे खाद्य पदार्थ जो आपका वजन बढ़ा रहे है, जानिए क्या है वो Food ingredient

महिला कॉन्स्टेबल रेशमा ने पति पर लगाए ये आरोप

महिला सिपाही यानी रविंद्र की पत्नी रेशमा ने फोन पर बातचीत में कहा कि पति के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पति ने बार मुझे मारा है, लेकिन लोकलाज के भय से यह बात किसी से नहीं कही। कुछ भी होता तो वह मेरा पति था, चोट मुझे ही लगती। जब रेशमा से पूछा कि आप अपने पति के साथ वापस रहेंगी, क्योंकि वह तैयार हैं, इसके जवाब में रेशमा ने कहा कि पति ने मुझे जो इतनी बदनामी दे दी है, मुझे मेरी इज्जत वापस दिला सकेंगे। अगर दिला देंगे तो मैं उनके पास वापस आ जाऊंगी।

रविंद्र के परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

रेशमा के भाई ने फोन पर कहा कि बहन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले रविंद्र अपनी पत्नी के पास गाजीपुर गया था, जब वापस नहीं आया तो इसकी शिकायत परिवार वालों ने मेजा थाने में दर्ज कराई थी। रविंद्र के घरवालों ने रविंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जान का खतरा बताया था। इसका शक रविंद्र की पत्नी पर जताया था।

Exit mobile version