देवरिया: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने बताया कि सोमवार को संस्थान परिसर में अप्रेन्टिस मेले का आयोजन हुआ। अप्रेंटिस मेले में कुल 24 अधिष्ठान एवं 856 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें अधिष्ठानों द्वारा कुल 54 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा क्लासिक मोटर्स, स्मार्ट व्हील एवं बी.बी.एन. इण्टरप्राइजेज में चयनित प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने चयनित प्रशिक्षुओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य शोभनाथ ने कहा कि इस तरह के मेले भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे जिससे जनपद के युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने रोजगार मेले की सफलता के लिए कार्यदेशक/अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।