कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर गांव के एक युवक का शव सोमवार को खनुआ नदी में मिला।रविवार को रात में नदी में मछली पकड़ते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के लालसा कश्यप का 39 वर्षीय बेटा जोगिंदर कश्यप गांव के बगल से गुजरे वाली खनुआ नदी में रविवार की रात तकरीबन नौ बजे मछली पकड़ने गया। नदी में मछली पकड़त समय गहरे पानी में चला गया जिसकी डूबने से मौत हो गयी। सोमवार की सुबह तक वो घर ना लौटा तो परिजन चिंतित होने लगे और जोगिंदर की तलाश में नदी के किनारा पहुंचे। वहां जोगिंदर के चप्पल और कपड़ा पड़ा मिला। उसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची और खोजबीन शूरू कर दी तब जोगिंदर का शव नदी में कुछ दूरी पर मिला।