Arvind Kejriwal Hatao Poster: पीएम मोदी को निशाना बनाने वाले पोस्टरों के बाद अब दिल्ली की गलियों में जगह-जगह केजरीवाल हटाओ के पोस्टर लगाये गये है। पीएम मोदी के मामले में पुलिस की कार्रवाई के दो दिन बाद यानी आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा हुआ। बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान में “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के नारे वाले हजारों पोस्टर हटा दिए। इस मामले में एक प्रिंटिंग प्रेस के दो मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इसके बावजूद आज पोस्टर के मध्यम से केजरीवाल को “बेईमान, भ्रष्ट तानाशाह” बताया गया है। साथ ही, “अरविंद केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ” का नारा दिया गया है। पोस्टरों में दावा किया गया है कि ये पोस्टर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए हैं।
ये भी पढ़े: Chaitra Navratri 2023: नवरात्र में 108 लौंग चढ़ाए, जानें लौंग को पूजा में शामिल करने के फायदे
2,000 पोस्टर जब्त
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई जानकारी साझा करी, बताया कि गिरफ्तारियां सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई है। कानून के तहत पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम होना जरूरी था। पुलिस ने कहा कि दर्ज किए गए 138 मामलों में से 36 पीएम मोदी विरोधी पोस्टरों के लिए थे। इतना ही नही, पुलिस ने लगभग 2,000 पोस्टर भी जब्त किए, जिन्हें कथित तौर पर एक वैन में आप कार्यालय में पहुंचाया जा रहा था।
ये भी पढ़े: Special story: दोस्ती की दास्तान, सारस देता इंसान का साथ
ध्यान देने वाली बात है कि अब पोस्टर को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने है। बता दें कि पोस्टर विवाद को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जाने लगा है। खास बात यह है कि देश की राजधानी में यह विवाद बेनामी पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई वजह से पैदा हुई थी, जो आप बनाम बीजेपी की सियासी लड़ाई में तब्दील हो गई है। इस मुहिम में लीड कौन लेगा, यह अभी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है।