Auraiya
Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहाँ एक चचेरे भाई ने अपनी ही बहन का रेप कर दिया। पीड़िता और आरोपी दोनों ही नाबालिग है। जब लड़की के साथ ये घटना हुई थी उस वक़्त लड़की घर पर अकेली थी। माता-पिता जब घर पर आए तो अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पिता ने थाने में जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी लड़के को पकड़कर बाल सुधर गृह में भेज दिया है और पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।
ये भी पढ़े: Honor Killing: भाई ने बहन और उसके प्रेमी की गला रेतकर की हत्या
औरैया जिले के एक गांव में एक सात साल की मासूम के साथ उसके 12 साल के चचेरे भाई ने दुष्कर्म कर दिया। दरअसल बच्ची के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे। उस वक़्त मासूम घर पर अकेली थी। इसी दौरान रिश्तें में लगाने वाला चाचा का लड़का घर आया। आरोपी भाई ने बच्ची से कहा की वो उसका होम वर्क करा देगा। बच्ची जैसे उसके साथ पढ़ने बैठी आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करके वह से भाग गया।
ये भी पढ़े: Karachi: गियर बदलने के अंदाज पर मालकिन को ड्राइवर से हुआ प्यार
बाद में जब बच्ची कमाता-पिता घर आए तो बच्ची ने आप बीती बताई। इसके बाद बच्ची के पिता थाने गए और आरोपी नाबालिग के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। मासूम के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस जाँच की और नाबालिग आरोपी को पकड़ कर बाल सुधर गृह भेज दिया और बच्ची का मेडिकल परिक्षण कराया।
पुलिस के पूछ-ताछ में आरोपी ने बताया की इस घटना को अंजाम देने से पहले उसने अश्लील वीडियो देखी थी। पुलिस ने आरोपी को किशोर बोर्ड में पेश कर बाद में 14 के लिए बाल सुधर गृह भेज दिया।
