Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सांप के काटने से एक 12 साल के बच्चें की मौत हो गई। जानकारी होने के बाद के परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए लेकिन जहां डॉक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
कैसे हुए हादसा
बता दें कि अयोध्या के ढे़मा वैश्य गांव में रात में तख्त पर सो रहे 12 साल के बालक अर्पित मिश्रा पुत्र जगन्नाथ मिश्रा को सांप ने काट लिया। जिसके के बाद बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। मृतक बालक के परिजनों की माने तो रात करीब 11 अर्पित तख्त पर सो रहा था तभी किसी जंतु ने काट लिया। अर्पित के बताने पर परिजन सोचे की हो सकता है चूहे ने काटा हो क्योंकि चूहे टहल रहे थे। लेकिन मृतक अर्पित की मां को भरोसा नहीं हो रहा था। उसने टॉर्च जलाकर इधर-उधर देखने लगी तो दूसरे तख्त के नीचे सांप बैठा हुआ था।
Roadways Bus: किन-किन लोगों को मिलेगी फ्री सेवा, जानें क्या है यूपी Roadways की छूट
पेट दर्द के पहुंचे अस्पताल
जब अर्पित को पलटी होने के साथ पेट में दर्द होने लगा। तब उसे घर के सदस्य इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाए जहां पर डॉक्टरों ने जहरीले जंतु के काटे जाने की बात बताते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया था। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जगन्नाथ मिश्रा के दो बेटे थे। बड़ा बेटा विपिन मिश्रा दहेज उत्पीड़न के मामले में लखनऊ जेल में करीब दो माह से बंद है। जबकि उसकी शादी नहीं हुई थी सिर्फ दिखाई ही हुई थी। छोटे बेटे अर्पित को सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Azamgarh: आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ चरवाहे की मौत, लोगों में दहशत का माहौल