Ayodhya: मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया हैं. पथराव से ट्रेन की 4 बोगियों के शीशे टूट गए हैं. हालाँकि इस हमले में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं. ये पथराव अयोध्या के सोहावल स्टेशन के पास किया हैं.
Ayodhya के एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफतर किया गया हैं. ये लोग बकरी चराने वाले हैं, उनकी 6 बकरियाँ वंदे भारत ट्रेन ने निचे आकर काट गई थीं. इसी वजह से गुस्से में आकर उन्होंने ट्रेन पर पथराव किया.
ये भी पढ़िए: Deoria News: ज्योति मौर्या जैसा 3 मामला आया सामने, बरहज, सलेमपुर, रुद्रपुर
वहीं, नॉर्दर्न रेलवे की सीनियर DCM रेखा शर्मा ने बताया, ”ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। ट्रेन में CCTV लगे हैं, उसकी फुटेज निकलवाई जा रही है। जांच में इससे मदद मिलेगी।” बता दें कि 3 दिन पहले यानी 7 जुलाई को ट्रेन को पीएम मोदी ने ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
Ayodhya के एसएसपी राजकरन नैय्यर ने आगे बताया कि 11 जुलाई यानि कि मंगलवार को सुहवल रेलवे स्टेशन के पास RPF को जानकरी मिली कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई हैं. पुलिस कि टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची. यहाँ जांच पड़ताल में पता चला कि मुन्नू पासवान की 6 बकरियां वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मर गई थीं, इसी गुस्से में आकर मुन्नू और उनके दो बेटे अजय और विजय ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने गांव में जाकर तीनो को गिरफ्तार कर लिया हैं. मौके पर RPF और रौनाही पुलिस टीम भी तैनात थीं।”
आपको बतादें कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को झंडी दिखाया. वंदे भारत के शुरू होने के पांचवे दिन ही उस पर हमला हो गया. बताया जा रहा हैं कि जिन 4 बोगियों पर हमला हुआ हैं उसमे लगभग 200 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे.
ये भी पढ़िए: Deoria Hadsa: पत्नी की जिद्द ने ली पति की जान, हेलमेट लगाता तो बच जाती जान
वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने कि यह घटना पहली बार नहीं हुआ हैं. ऐसी घटनाए इसने पहले भी कई बार हो चुकी हैं. इससे पहले 26 फरवरी को मैसूर चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका गया था। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। 19 जून को केरल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी। ट्रेन के E1 कोच पर पथराव किया गया था। यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून जा रही थी।