Uttar Pradesh के इस थाने में थानेदार की कुर्सी पर विराजते हैं Baba Kaal Bhairav, बगल में कुर्सी लगाकर बैठते हैं officerUttar Pradesh के इस थाने में थानेदार की कुर्सी पर विराजते हैं Baba Kaal Bhairav, बगल में कुर्सी लगाकर बैठते हैं officer

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक पुलिस थाना ऐसा भी है जहां थानेदार (police station officer) की कुर्सी पर आजतक कोई अधिकारी बैठने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। कहा जाता है कि वाराणसी (Varanasi) के एक थाने में थानेदार की कुर्सी पर बाबा काल भैरव (Baba Kaal Bhairav) अपना आसन पिछले कई सालों से जमाए हुए हैं। अफसर बगल में कुर्सी लगाकर बैठते हैं। आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि कई सालों से इस पुलिस स्टेशन में कोई IAS, IPS नहीं आया।

यह भी पढ़ें:- NCP से अलग होने के बाद Sharad Pawar के घर पहुंचे Deputy CM Ajit Pawar, बोले- “परिवार पहले है”

वाराणसी के विश्वेश्वरगंज स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी बताते हैं कि ये परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है। यहाँ कोई भी थानेदार जब तैनाती पर आता है तो वो अपनी कुर्सी पर नहीं बैठा। कोतवाल की कुर्सी पर हमेशा काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव विराजते हैं। लोगों का मानना है कि आने-जाने वालों पर बाबा विश्वनाथ खुद नजर रखते हैं। जिस कारण भैरव बाबा को वहाँ का कोतवाल भी कहा जाता है। बाबा की इतनी मान्यता है कि पुलिस भी बाबा की पूजा करने से पहले कोई काम शुरु नहीं करती।

https://youtu.be/VrwngGSPbbo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?