Bihar के बांका जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज और रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक विवाहित महिला अपने ही रिश्ते के भांजे के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह न केवल पति को छोड़कर चली गई, बल्कि अपने 10 और 8 साल के दो मासूम बेटों को भी साथ लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं, भांजे से मंदिर में शादी रचाने के बाद उसने खुद अपने पति को शादी की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेज दीं।
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar: फुफेरी बहन से शादी कर लिव-इन में रह रही निकिता
यह चौंकाने वाली घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है। महिला का नाम पूनम कुमारी है, जिसकी शादी वर्ष 2014 में अमरपुर दिग्धी पोखर के रहने वाले शिवम कुमार से हुई थी। शादी के बाद दंपति के दो बेटे हुए — आकाश कुमार (10 वर्ष) और ऋषि कुमार (8 वर्ष)। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन इसी बीच रिश्ते का भांजा अंकित कुमार (निवासी: भुरिया दियारा, थाना गोगरी जमालपुर) उनके जीवन में आया। अंकित का घर आना-जाना था, और पति की गैरमौजूदगी में मामी-भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
पति शिवम को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन दो दिन पहले अचानक पूनम दोनों बेटों को लेकर घर से गायब हो गई। शिवम ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। तभी सोमवार देर रात, पूनम के मोबाइल से शिवम के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जब उन्होंने फोटो खोली तो उसमें पूनम और अंकित मंदिर में शादी करते नजर आए।
ये भी पढ़ें: Shamli में पत्नी के प्रेमी ने पति की चाकू मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार
तस्वीर देखने के कुछ देर बाद ही पूनम ने खुद फोन कर अपने पति को बताया कि उसने अंकित से शादी कर ली है और अब वह उसी के साथ रहेगी। इस घटना से आहत शिवम ने अमरपुर थाना में आवेदन देकर दोनों बेटों की बरामदगी की मांग की है। उन्होंने पत्नी और अंकित पर बच्चों को अगवा करने का आरोप भी लगाया है।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल रिश्तों की गरिमा को धूमिल करती है बल्कि इसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।
