Bhojpur News

Bhojpur News: गजराजगंज ओपी क्षेत्र में एक भयानक और दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक परिवार का हाल बेहाल हो गया। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई और उसके माता-पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दरअसल, आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के पास बुधवार को बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार मां,बाप व बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मां-बाप गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मृत बच्चा गीधा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी संतोष राय का 4 माह का पुत्र लव कुश कुमार है। जबकि ज़ख्मियों में उसी गांव के निवासी 40 वर्षीय संतोष राय एवं 35 वर्षीया उनकी पत्नी रानी देवी शामिल है।

अफरा-तफरी में पहुंचे अस्पलाल

मौके पर पहुंची पुलिस ने गजराजगंज ओपी पुलिस द्वारा तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर किया गया। वहीं, घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। जबकि पिकअप खलासी को गिरफ्तार कर पिकअप को भी जब्त कर लिया है।

Kushinagar: गोतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 20 गोवंश से भरा मिला ट्रक

रानी देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर वे अपने पति और बेटे के साथ बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव गई थीं। अपने घर लौटते समय उनके बाइक को धमार मोड़ पर पिकअप ने टक्कर मारी, जिससे उनके बेटे की मौत हो गई और वे खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।

बता दें कि मृत बच्चा अपने दो भाई में छोटा था। उसके परिवार में मां रानी देवी, बड़ा भाई अंकुश कुमार और बहन शिल्पी कुमारी है। घटना के बाद मृत बच्चे के घर में मातम का माहौल है। घटी इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां रानी देवी में परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

शव का हुआ पोस्टमार्टम

आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद संतोष राय एवं उनकी पत्नी रानी देवी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।

Banka News: शिक्षिक की जबरन भरी मांग, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस