गुरुग्राम: Bhojpuri actress rape case में आया नया मोड़, पुलिस ने आरोपी को लेकर किया बड़ा खुलासागुरुग्राम: Bhojpuri actress rape case में आया नया मोड़, पुलिस ने आरोपी को लेकर किया बड़ा खुलासा

गुरुग्राम (Gurugram) में अपराधी आए दिन एक नई घटना को अंजाम दे रहें है। प्रतिदिन हत्या (Murder), लूट (Heist) और दुष्कर्म (Rape) के मामले आते रहते है। वहीं अब एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला एक भोजपूरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) ने दर्ज करवाया है। जिसमें कहा गया है कि चकरपुर (Chakarpur) निवासी एक युवक ने योजनाबद्ध तरीके से अभिनेत्री को होटल (Hotel) में इंटरव्यू (Interview) के बहाने बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भोजपुरी अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल मामला 29 जून कहा है जहां चकरपुर निवासी महेश पांडेय नामक युवक ने योजनाबध्द तरीके से भोजपुरी अभिनेत्री को इंटरव्यू के बहाने उद्योग विहार स्थित एक होटल में बुलाया। इसके बाद वह वहीं बैठकर शराब पीने लगा। युवक को शराब पीते देख भोजपुरी अभिनेत्री को शक हुआ तो उसने इंटरव्यू खत्म करने की बात कही, तभी शराब के नशे में धुत महेश पांडेय ने अभिनेत्री को बेड पर धक्का देकर बोला कि अब इंटरव्यू बेड पर करेंगे और जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:- Monsoon Season में आपकों भी है जूं की समस्या, पढ़िए, बालों से जूं दूर करने के ये घरेलु उपाय

वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बीती 19 जुलाई को 21 वर्षीय पीड़िता की तरफ से शिकायत मिली थी कि बीती 20 जून के आसपास सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान चकरपुर के रहने वाले महेश पांडेय नाम के एक युवक से हुई थी। दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और बीती 27 जून को इंटरव्यू का तय हुआ। 29 जून को इंटरव्यू महेश ने अभिनेत्री को इंटरव्यू के बहाने गुरुग्राम के एक होटल में बुलाया और योजनाबध्द तरीके से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता द्वारा दी गयी शिकायत में दर्ज करवाया गया है कि जब पीड़िता ने दुष्कर्म का विरोध किया और वह शोर मचाने लगी, तो आरोपी महेश हैवान बन उसे धमकाते हुए बोला कि अगर शोर मचाया तो यह शराब की बोतल डाल देने जैसे अपशब्द कहते हुए दामिनी फ़िल्म की तरह हस्र करने की बात कही।

वहीं एसीपी क्राइम ने बताया कि हमने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कर ली गयी है और होटल के सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

https://youtu.be/eaGz9EVkJzk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट