उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी में मौजूद दो लोगों की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक देवरिया से कसया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते ट्रक सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे आकर दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर स्थित हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक को किनारे कराया। मौके पर राहत का काम जारी है।