पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया डॉ. श्रीपति मिश्र के निर्देशन में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कुल 108 अदद मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये है, बरामद कर मोबाइल फोन धारकों को सौप दिया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि खोए हुए मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के समक्ष अपना मोबाइल फोन खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा साइबर सेल टीम को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देश दिये गये थे।
साइबर सेल टीम द्वारा लगातार परिश्रम करते हुए 108 गुमशुदा मोबाइल जिसमें 24 मोबाइल REDMI, 10 मोबाइल SAMSUNG, 30 मोबाइल VIVO,16 मोबाइल REALME,14 मोबाइल OPPO, 5 मोबाइल INFINIX, 1 मोबाइल ONEPLUS तथा 08 विभिन्न ब्रान्ड के मोबाइल फोन की बरामदगी करते हुए बुधवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली टीमः-
निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी साइबर सेल, उ0नि0 राहुल सिंह, कम्प्यूटर आ0 शिवमंगल यादव, प्रद्युम्मन जायसवाल, दीपक सोनी, विजय राय , म0 आरक्षी प्रियंका मिश्रा साइबर सेल देवरिया।