देवरिया: पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार थाना महुआडीह के हेतिमपुर चौकी के अंतर्गत गोसाईंटोला, छोटी गंडक के किनारे के स्थानों तथा जनपद कुशीनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध व्यापक संयुक्त अभियान देवरिया पुलिस,कुशीनगर पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा चलाया गया।
अभियान के दौरान नावों की सहायता से संयुक्त दल द्वारा काफी सुदूर नदी के किनारे स्थित जंगलों में तलाशी किया गया, तलाशी के दौरान तटवर्ती इलाके में लौह उपकरणों की सहायता से मिट्टी तथा बालू में काफी नीचे ड्रमो, प्लास्टिक के डिब्बो तथा प्लास्टिक के मोटे पैकेटो में छुपा कर रखे गए लहन को निकालकर नष्ट किया गया।
अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली भट्ठीयो को नष्ट किया गया साथ ही भारी मात्रा में नौसादर, गुड़, कोयला और लकड़ी बरामद किया गया। अभियान के दौरान 22 अवैध भट्ठीयो को नष्ट किया गया तथा 90 कुंतल लहन नष्ट किया गया। अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अमरेंद्र सिंह, हेतिमपुर चौकी प्रभारी अश्विनी प्रधान, उपनिरीक्षक दिनेश मौर्या, आबकारी आरक्षी पवन कुमार, योगेश कुमार पुलिस आरक्षी राधेश्याम यादव, अरविन्द कुमार समेत अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।