Bihar Accident: बिहार के गोपालगंज में चुनाव करने जा रही बस की टक्कर ट्रक से हो गई। यह मामला रविवार का है। खबर के मुताबिक, गोपालगंज से सुपौल जा रही बसों में सुरक्षा बल सवार थे। जवानों से भरी तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं। इसमें 2 जवानों की मौत हो गई है। जिसमें एक बस का ड्राइवर और कांस्टेबल शामिल है। जबकि आधा दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक जवान की पहचान पवन कुमार के रुप में हुई है। मृतक बगहा का निवासी था। यह घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप हुई। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों मृतक जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
242 जवान से भरी बसें
बता दें कि बस दुर्घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 के पास की है। जहां किनारे स्थित एक होटल में रुक कर भोजन करने लगे। वहीं बस से जवान उतर गए थे। जबकि कुछ जवान बस में ही सवार थे। इसी बीच एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। मृतक जवान में पवन महतो और अशोक उरांव शामिल है। वहीं हादसे के बाद डीएम मो मकसूद आलम व एसपी स्वर्ण प्रभात भी सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से तीन बसों में 242 महिला व पुरुष जिला बल के जवान चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहें थे।
चल रहाधायलों का इलाज
इस हादसे के बाद सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए घायलों का इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जा रहा की हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बसों के बीच में कई पुलिस के जवान फंस गए और उन्हें निकालने की कोशिश घंटे तक होती रही। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने घटना का जायजा लिया और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर होने की बात कही है। डीएम और एसपी घायलों के इलाज की लगातार मॉनिटरिंग कर रहें हैं।
यह भी पढ़े: Deoria में एक बार फिर आग का तांडव, दो गायें, 8 बकरियों सहित एक युवक की मौत