Deoria

उत्तर प्रदेश के Deoria जिले में एक बार आग का तांडव देखने को मिला है। जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक झोपड़ी में आग लगने से सिलेंडर फट गया। घटना में एक किशोर और दो पशुओं की झुलसने से मौत हो गई।

आग लगने के दौरान एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। 15 वर्षीय मृतक का नाम लक्ष्मण पुत्र मोहन प्रसाद बताया जा रहा है। साथ ही आग की चपेट में आने से 8 बकरी, 2 गाय की झुलस कर मौत हुई।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवां पान्डेय गाँव में लगी भीषण आग से कई घर जल कर खाक हो गया है। वही आग के चपेट में आने से दो सिलेंडर फटे। जिससे एक किशोर सहित, दो गायें, 8 करियों की जल कर मौके पर मौत हो गई साथ ही चार मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। वही मृतक लक्षण का भाई घायल हो गया जिसका इलाज देवरिया मेडिकल कालेज में चल रहा है।

घटना की सूचन मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुट गए। घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत