Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से एक 14 साल की नाबालिग से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित मासूम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका आरोप है की पड़ोस के ही रहने वाले एक शख्स ने ही घर बुलाकर घटना को अंजाम दिया। इस मामले पर एसपी ने कहा कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर स्पीड ट्रायल से आरोपी को सजा दिलवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Bihar Crime: देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई पत्नी, उठाया खौफनाक कदम
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और घटना के वक़्त उसकी बीबी मायके गई थी। जिसके बाद आरोपी ने किसी बहाने से नाबालिग को अपने घर बुलाया रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के चंगुल से बचकर पीड़िता घर पहुंची और अपनी माँ को आपबीती सुनाई। इसके तुरंत बाद स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। उसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया और 50 वर्षीय आरोपी देवनारायण मालाकार को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा मासूम के शरीर पर नाख़ून के जख्म के निशान भी थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। वाहन आरोपी देवनारायण मालाकार का कहना है कि उसने कुछ नहीं किया है उसे फंसाने के लिए ऐसा किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Kaushambi UP: रेप पीड़िता को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, सुलह करने का बना रहे दबाव
इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार में बताया कि लड़की के साथ पड़ोस के एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का मेडिकल जांच कराई गई है. साक्ष्य इकट्ठा कर जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।