Bihar News

Bihar Crime News: बिहार की सीतामढ़ी में एक युवक के घर में घुसकर हत्या कर दी। ये मामला शनिवार देर रात करीब 1 बजे का है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए 5 लोग घर में घुसे थे। हत्या बीए पार्ट-1 में पढ़ने वाले छात्रा की हुए, जब वह अपने कमरे में सोया हुआ था। सोते हुए अवस्था में अपराधियों ने उसका गला रेत दिया।

जानें पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने युवक के घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी। जब तक घर वाले आते तब तक अपराधी भाग चुके थे। मृतक के पिता ने कहा कि मैंने बदमाशों को भागते हुए देखा है। मृतक की पहचान महिंद्रावारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी भोला सहनी के 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है। घटना बलुआ गांव की है।

बदमाशों के भागने के बाद जब घर वाले संजीव के पास पहुंचे। मौके पर परिजन उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गए। जहां डॉक्टरोंं ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई। मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।

घर आते ही जान से मारा

मृतक के पिता भोला सहनी ने कहा कि हम लोग सब खा-पीकर सो थे। अचानक सभी आए और बिस्तर पर ही मार दिया। सभी चाकू-बंदूक से सभी लैस थे। जब हम लोगों की नींद टूटी सभी फरार हो गए। मारने से पहले सभी ने धमकी दी थी कि जान से मार देंगे। मेरा बेटा पढ़ाई-लिखाई कर रहा था। घर का कुछ काम था तो वो यहां रुका था। वो अक्सर बाहर ही रहता है, पढ़ाई करता है। जिस दिन वो घर आया उसी दिन से उसे धमकी दी जा रही थी। मार के गाड़ देंगे।

पुलिस ने दी जानकारी

महिंदवाड़ा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजन अभी मुजफ्फरपुर में ही हैं। जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। फिलहाल परिजनों का बयान नहीं लिया गया है। परिजन के बयान के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की है।

यह भी पढ़े: Crime in Bihar: हैवानियत का घिनौना चेहरा,13 साल की मासूस के साथ गैंगरेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट