Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद कुछ लोग तारीफ करेंगे तो कुछ लोग गालियां देंगे। यहाँ तीन बच्चों की माँ को उसके पति ने घर में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। उसके बाद पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से विवाह करा दी। हालाँकि महिला का प्रेमी भी 2 बच्चों का पिता है।
ये भी पढ़ें: Nainital: 9वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, पिता घर से फरार
पूरा मामला सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना इलाके का है। पति के द्वारा अपने ही पत्नी की प्रेमी से शादी करने का मामला पुरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार देर रात पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। इस भरी हंगामा शुरू हो गया। पति ने ग्रामीणों को बुलाकर पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें: Agra: देवर के प्यार में पागल भाभी, चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, माँ ने देवर का साथ दिया
बताया जा रहा है कि पीड़ित पति लगभग 12 साल पहले क्षेत्र के ही रहुआ तुलसियाही गांव में एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। पीड़ित पति और महिला के तीन बच्चे हैं जबकि महिला के प्रेमी के 2 बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक महिला का गांव के ही पूर्व वार्ड सदस्य के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार देर रात पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया फिर गांव वालो को इकठ्ठा करके घर के दरवाजे पर ही दोनों की शादी करा दी।
बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि जिन दो लोगों ने शादी की है वो दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है। महिला के पति ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है।