लार थाना क्षेत्र से भाई के द्वारा भाई को ठगने का मामला सामने आया हैं, पीड़ित प्रेम यादव विदेश में नौकरी करते हैं। विदेश से पैसे कमाकर भाई को भेजते थे और बोले थे कि घर बना लो और जब मैं आऊंगा तो गाड़ी लेंगे लेकिन उससे पहले भाई ने गाड़ी ले लिया और बोला कि जब आओगे तो आपके नाम ट्रांसफर कर दूंगा, प्रेम यादव जब भी घर आते हैं तो भाई घर छोड़कर कही चला जाता हैं।
प्रेम यादव के भाई ने फर्जी वीडियो बनाकर भाई को जेल भी भेजवाया था। पीड़ित इस बात कि शिकायत थाने में की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, पीड़ित प्रेम यादव जब घर आकर अपने पैसे वा हिस्से की बात करता है तो उसका भाई उसे जान से मारने की धमकी देता है, प्रेम यादव के भाई ने कहा था की जब घर आओगे तो गाड़ी आपके नाम कर दूंगा लेकिन प्रेम के घर पहुँचाने से पहले ही गाड़ी को बेच दिया।
पीड़ित के द्वारा कुछ ऑडियो जारी किया गया है जो आप नीचे दिए गए लिंक से सुन सकते है।