कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता के गोरखपुर के एक होटल में कथित पुलिस के पिटाई से हुई मौत ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। एक रैली में शामिल होने कानपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन मे पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने सीएम से कहा कि हमारे पति को पुलिस ने दरिंदगी के साथ पिटाई की। इस पर सीएम ने कहा कि दोषियों को बिलकुल बख्शा नहीं जायेगा। सीएम मनीष की पत्नी मीनाक्षी को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही केस को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने के लिए भी कहा।
वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज सुबह पीड़ित परिवार से मिलाने कानपुर। अखिलेश यादव ने परिवार को दो करोड़ रुपये आर्थिक मुआवजा देने की मांग योगी सरकार से किया। पूर्व मुख्यमंत्री सपा की तरफ से 20 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है। अखिलेश हाईकोर्ट के सिटिंग जज के निगरानी में जांच की मांग की और कहा कि पुलिस रक्षा नहीं कर रही है बल्कि लोगो की जान ले रही है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी भी मनीष की पत्नी मीनाक्षी से फोन पर बात की।