गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के 72 घंटा के अंदर ही एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहाँ रामगढ़ताल थाना की पुलिस मनीष गुप्ता के कथित तौर पर पीटकर मार डाला, वही थाना से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित मॉडल शॉप के कर्मचारी को मनबढ़ों ने पिट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया।

देशभर में चर्चा का विषय बना मनीष हत्याकांड के बाद शहर में हुई इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गया। सरेआम हुए इस गुंडागर्दी से इलाका के लोग दहशत में हैं। पिटाई करने वाले आरोपी का तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गयाहै। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के रीवा के पनगढ़ी निवासी श्रवण प्रजापति (25) पुत्र मनीष प्रजापति के रूप में हुआ है। मृतक मॉडल शॉप पर कैंटीन वेटर के रूप में काम करता था।

कोतवाली इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ दारू पीने मॉडलशॉप पर पहुंचा था। वो लोग आर्डर लेने आये कर्मचारी से शराब लेन के लिए बोला। कर्मचारी के द्वारा पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने उनको पिट-पिकेट अधमरा कर दिए। घायल अवस्था मे मनीष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया , वहां से गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अब इस मामले में ख़बरआया है कि इंस्पेक्टर रामगढ़ ताल केके राणा लाइन हाजिर किये गए जिनको कल सुबह ही तैनाती मिली थी। इसके अलावा सीओ कैंट भी हटा दिएर गए हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान